
कौशांबी पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से जख्मी हुआ शातिर बदमाश अस्पताल के बाथरूम से भाग निकला. उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से प्रयागराज व कौशांबी जिले में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
कौशांबी: पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था के चलते मुठभेड़ में गोली लगने से घायल शातिर अपराधी सोमवार की आधी रात को अस्पताल से फरार हो गया. कौशाम्बी का टॉपटेन बदमाश गुलशन पैर में पुलिस की गोली लगने की वजह से इलाज कराने के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती था. मुठभेड़ में घायल शातिर की सुरक्षा के लिए कौशांबी पुलिस के जवानों को भी हॉस्पिटल में तैनात किया गया था. लेकिन पुलिस वालों को चकमा देकर शातिर अपराधी बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया.
प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में 21 फरवरी को पुलिस की गोली से घायल गैंगरेप का आरोपी गुलशन को इलाज के लिए कौशाम्बी पुलिस ने भर्ती करवाया था. जहां पर उसकी निगरानी के लिए कौशाम्बी पुलिस के जवानों की ही ड्यूटी लगायी गई थी. सोमवार की आधी रात को गुलशन बाथरूम गया. इस दौरान शातिर अपराधी गुलशन ने बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. काफी देर के बाद उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले जब गुलशन को तलाशने बाथरूम में गए तब तक वो रफूचक्कर हो चुका था. जिसके बाद उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी.
गुलशन की तलाश में प्रयागराज के साथ कौशाम्बी पुलिस जुटी
एसआरएन हॉस्पिटल से मुठभेड़ में घायल बदमाश के फरार होने की जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज की कोतवाली पुलिस के साथ ही आसपास के थानों की फोर्स ने नाकेबंदी कर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन तब तक गैंगरेप का आरोपी गोली से घायल होने के बावजूद पुलिस की पकड़ से दूर जा चुका था. अब गुलशन की तलाश प्रयागराज के साथ ही कौशाम्बी पुलिस भी कर रही है. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक कोतवाली के साथ ही पुलिस की दूसरी टीमों को भी शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. पुलिस हॉस्पिटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी बदमाश किस तरफ गया है, इसका पता लगा रही है. कौशाम्बी के सराय अकिल इलाके का रहने वाला शातिर बदमाश गुलशन ने दोस्तों संग मिलकर दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया था. जिसके बाद से कौशाम्बी पुलिस उसे तलाश रही थी.
इसे भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल
कौशाम्बी पुलिस की लापरवाही हुई उजागर
इस मामले ने कौशांबी पुलिस की लापरवाही को उजागर किया है. क्योंकि पुलिस की गोली से घायल बदमाश को जब इलाज के लिए एआरएन हॉस्पिटल लाया गया, तो उसकी निगरानी के लिए पुलिस के जवानों को अस्पताल में तैनात किया गया था. ड्यूटी पर तैनात जवान मुस्तैदी से काम करते तो पैर में गोली लगने से घायल बदमाश इतनी आसानी से फरार नहीं हो सकता था. इसके अलावा जिस समय बदमाश बाथरूम से फरार हुआ ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों को जल्दी ही इस बात की भनक लग जाती तो अस्पताल के आसपास ही घेराबंदी करके पुलिस उसे पकड़ सकती थी. लेकिन जब तक कौशांबी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को शातिर के फरार होने की जानकारी दी. कोतवाली पुलिस ने उसे तलाशना शुरू किया तब तक घायल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर जा चुका था.