
मुसाबनी थाना क्षेत्र के दो नंबर इलाके से उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने ढाई करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अरविंद मिश्रा यूपी के अमेठी का रहने वाला है.
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी थाना क्षेत्र के दो नंबर इलाके से उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने ढाई करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अरविंद मिश्रा यूपी के अमेठी का रहने वाला है. अरविंद पर उत्तर प्रदेश में ढाई करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है. एसटीएफ ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्यमंत्री के नाम पर कई अफसरों से की ठगी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आए एसटीएफ के इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आठ सदस्यों की टीम ने अरविंद मिश्रा को पकड़ा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि अरविंद ने यूपी में मुख्यमंत्री के नाम पर कई लोगों से ठगी की है. वह पिछले चार सालों से मुसाबनी में रह रहा है. बदिया गांव में एक युवक से उसने फ्लैट खरीदा था. मुसाबनी में ही उसने उत्तर प्रदेश के बड़े अफसरों से ठगी की है. इन अफसरों में डीसी, आईजी और डीआईजी रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी बताकर उसने ठगी यह जाल बिछाया था.
आरोपी ने कुछ दिनों पहले खुद को सीएम हाउस का कर्मचारी बताकर एक शख्स से राम मंदिर निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए अपने अकाउंड में मंगवाए थे. इसमें एक लाख रुपए उसने मंदिर निर्माण फंड में भेजा और बाकी पैसा अपने पास रख लिया. अरविंद ने पश्चिम बंगाल में भी ठगी का जाल बिछा रखा था.
एटीएम से पैसे निकालने बंगाल जाता था अरविंद
अरविंद की गिरफ्तारी होने के बाद उसकी पत्नी सीमा मिश्रा को पता चला कि वह उसकी दूसरी पत्नी है. दरअसल, सीमा मुसाबनी में रहती है. जब अरविंद मुसाबनी आया तब उसकी मुलाकात सीमा से हुई और कुछ दिनों तक चले प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने शादी कर ली. यहीं से यूपी के अफसरों को चूना लगाता था. अरविंद अक्सर बंगाल जाता था. बताया जा रहा है कि वह बंगाल में एटीएम से पैसे निकालता था और फिर वहां से लौटकर मुसाबनी आ जाता था. फिलहाल, एसटीएफ की टीम अरविंद से और जानकारी जुटा रही है.