
लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रवेश समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पीएचडी और स्नातक में दाखिले का कार्यक्रम तय कर दिया गया है. इनमें प्रवेश के लिए 9 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रवेश समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पीएचडी और स्नातक में दाखिले का कार्यक्रम तय कर दिया गया है. इनमें प्रवेश के लिए 9 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. इस बार दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. बता दें, कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरिट से दाखिले लिए थे.
रेगुलर के साथ पार्ट टाइम पीएचडी में प्रवेश
बैठक में लखनऊ विश्वविद्यालय के नए पीएचडी ऑर्डिनेंस के हिसाब से दाखिले लेने के प्रस्ताव पर मुहर लगाएगी. प्रवेश 2020-21 की प्रक्रिया 9 मार्च 2021 से प्रारम्भ करने का प्रस्ताव पास किया गया है. यह प्रवेश प्रक्रिया पीएचडी अध्यादेश 2020 के आधार पर सम्पादित की जाएगी. नवीन अध्यादेश के तहत रेगुलर के साथ ही पार्ट टाइम पीएचडी में प्रवेश होंगे.
केन्द्रीयकृत प्रवेश पर सहमति
बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्रीयकृत प्रवेश पर सहमति जताई है. इसके तहत विश्वविद्यालय के साथ ही इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रवेश किया जाएगा. बता दें, केन्द्रीयकृत प्रवेश की प्रक्रिया पिछले सत्र से शुरू की गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के पैटर्न पर इसकी शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ें-NEP 2020 : पीजी के छात्रों को तीसरे सेमेस्टर में मिलेगी मनपसंद विषय पढ़ने की आजादी
एमबीए में कैट स्कोर व प्रवेश परीक्षा से दाखिले
विश्वविद्यालय ने एमबीए में प्रवेश के लिए दो अलग-अलग प्रक्रिया अपनाने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय के रेगुलर एमबीए पाठ्यक्रमों में कैट स्कोर के माध्यम से दाखिले होंगे. वहीं, इंस्टीट्यट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के अधीन संचालित एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा. सभी पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, पीजी, सर्टिफिकेट एवं प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी.
बीटेक में जेईई के स्कोर से दाखिले
विश्वविद्यालय के बीटेक पाठ्यक्रम में दाखिले जेईई केस्को के आधार पर लिए जाएंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से कराई जाने वाली काउंसलिंग में शामिल होना होगा.
यह है आवेदन शुल्क
- विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन शुल्क में कोई परिवर्तन न किए जाने का दावा किया है.
- स्नातक प्रवेश का फार्म शुल्क- सामान्य व ओबीसी के लिए 800 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 400 रुपए.
- स्नातक प्रबंधन (UG मैनेजमैंट)-सामान्य व ओबीसी का शुल्क 1000 रुपए और एससी/एसटी का 500 रुपए
- पीएचडी फार्म शुल्क : सामान्य व ओबीसी के लिए 2000 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 1000 रुपए