अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार के बजट पर कसा तंज, लिखा- 'क्या बचाएं क्या खाएं'
अखिलेश

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी किसानों के मुद्दे को लेकर वह लगातार टिप्पणी करते रहते हैं. अब वह मंहगाई और फ्यूल की बढ़ी कीमतों को लेकर लगातार मुखर दिखाई दे रहे हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आमदनी घट रही है और तनख्वाह कट रही है. ऐसे में व्यक्ति क्या खाएं क्या बचाएं.

  • आमदनी घट रही है, तनख़्वाह कट रही है.

    खायें क्या, बचाएं क्या? pic.twitter.com/7qlWvU581W

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 23, 2021

भाजपा सरकार पर बोला हल्ला

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फ्यूल की बढ़ी कीमतों और मंहगाई को लेकर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हल्ला बोला है. उन्होंने लिखा कि निश्चित रूप से लोगों की सैलरी कट रही है और आमदनी घट रही है. ऐसे में लोगों को अपनी आजीविका चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में एक स्कूटर की फोटो को भी शामिल किया है, जिसमें व्यक्ति को निचोड़ कर पेट्रोल टंकी में डाला जा रहा है और नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर विकास लिखा हुआ है.

  • इलाहाबाद में जिस प्रकार आम जन मानस का अपार समर्थन देखने को मिला उसने दर्शा दिया कि अगले चुनाव में उप्र की राजनीति एक बड़े बदलाव की ओर जा रही है.

    इलाहाबाद की सच्ची देशभक्त एवं जागरुक जनता राजनीति को सदैव सही दिशा देती रही है.

    शुक्रिया इलाहाबाद! #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/nn3n0JYTCh

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 23, 2021

इलाहाबाद की जनता देती हैं राजनीति को सही दिशा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 1 दिन पहले किए गए इलाहाबाद दौरे का जिक्र करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में कहा कि इलाहाबाद में जिस प्रकार से आम जनमानस का अपार जनसमर्थन देखने को मिला, उसने दिखा दिया कि अगले चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीति बड़े बदलाव की ओर जा रही है. निश्चित रूप से इलाहाबाद की जागरूक जनता ने राजनीति को सदैव नई दिशा दी है. उन्होंने लिखा 'शुक्रिया इलाहाबाद 22 में बाइसिकल'.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.