
प्रदेश सरकार ने जेईई, नीट से लेकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू की गई नि:शुल्क कोचिंग अभ्युदय में शामिल होने का एक और मौका दिया है. ऑफलाइन क्लासेस में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं.
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने जेईई, नीट से लेकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू की गई नि:शुल्क कोचिंग अभ्युदय में शामिल होने का एक और मौका दिया है. ऑफलाइन क्लासेस में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं.
ये भी पढ़े: एक हजार करोड़ से बदलेंगे गांव में विकास की तस्वीर : सीएम योगी
प्रदेश सरकार ने जेईई, नीट से लेकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू की गई नि:शुल्क कोचिंग अभ्युदय में शामिल होने का एक और मौका दिया है. ऑफलाइन क्लासेस में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं. अभ्युदय कोचिंग के लिए तैयार किए गए वेब पोर्टल www.abhyuday.up.gov.in पर इच्छुक विद्यार्थी पंजीकरण कर सकते हैं. आवेदन 28 फरवरी शाम 8:00 बजे तक लिए जाएंगे. इसके बाद आवेदन स्वीकार ही नहीं होगा. इन आवेदनों के आधार पर 5 मई को परीक्षा कराई जाएगी. सफल अभ्यर्थियों को अभ्युदय की नि:शुल्क कक्षा में शामिल होने का विकल्प मिलेगा.
प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम
प्रदेश सरकार की ओर आयोजित नि:शुल्क अभ्युदय कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम एनडीए और सीडीएस की परीक्षा 5 मार्च दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे के बीच, जेईई की परीक्षा 5 मार्च दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच, नीट की परीक्षा 5 मार्च शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे के बीच और यूपीएससी की परीक्षा 6 मार्च दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच होगी.
राजधानी में दो सेंटर पर चल रही कक्षाएं
प्रदेश सरकार की ओर से नि:शुल्क कक्षाओं की शुरुआत की गई है. बसंत पंचमी के दिन पहली कक्षा की शुरुआत हुई. प्रदेश सरकार के बजट में इन कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों के लिए टेबलेट तक की व्यवस्था करने की घोषणा की गई. राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय और इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है.