
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लविप्रा अपनी कॉलोनियों में विकास कार्य पर करोड़ों रुपये खर्च करने की योजना बनाई है. इसके लिए आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 2342.75 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है.
लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लविप्रा अपनी कॉलोनियों में विकास कार्य पर करोड़ों रुपये खर्च करेगा. आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 2342.75 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है.
प्राधिकरण ने पिछले साल पास किए बजट में कटौती कर दी है. आय के रूप में 293.50 करोड़, पूंजीगत आय से 1875.53 करोड़, राजस्व मद में 208.36 करोड़ का खर्च और पूंजीगत व्यय में 1711.08 करोड़ों प्रस्तावित किया है. बजट में विकास पर 358.50 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए खाका भी तैयार कर लिया गया है.
इन योजनाओं के लिए तैयार हुआ बजट
बजट में प्रस्तावित कार्यों के अनुसार नई टाउनशिप के लिए मोहान रोड योजना पर 29.50 करोड़, रतन खंड योजना पर 6.30 करोड़, सीजी सिटी योजना के विकास पर 108 करोड़, कबीर नगर देवपुर पारा योजना पर 23 करोड़, जानकीपुरम व विस्तार एक से 11 तक 17.75 करोड़, सीतापुर रोड योजना 5.45 करोड़, मानसरोवर योजना 2.20 करोड़, हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना 145.80 करोड़ है.
इन कार्यों के लिए ये बजट
गोमती नगर विस्तार योजना 69.40 करोड़, जेपी इंटरनेशन का काम पूरा करने के लिए 40 करोड़, सीजी सिटी संस्कृति स्कूल व सीएसआई टावर के लिए 98.80 करोड़, अवैध निर्माण तोड़ने के लिए एक करोड़, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की मरम्मत पर 7 करोड़, कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर प्राधिकरण करीब 145.17 करोड़ खर्च करेगा. इसके अलावा गोमती नगर विस्तार योजना पर 69 करोड़ खर्च करने का प्रावधान बजट में प्रस्तावित किया गया है. हरदोई रोड, मानसरोवर, सीतापुर रोड पर 153 करोड़ से काम होंगे. अभी बजट को पास नहीं किया गया है . आगामी एलडीए की बोर्ड बैठक में बजट प्रस्तावित किया जाएगा. बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में यूपी अव्वल