विकास का नया मॉडल है यूपी का बजट, होगी नए युग की शुरुआत: उपमुख्यमंत्री
Breaking

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी के बजट से एक नए युग की शुरुआत होगी. यह बजट विकास का नया मॉडल है. यह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की सरकार की मूल भावना को साकार करने वाला बजट है, जिसमें प्रदेश के सभी वर्गों के विकास और उत्थान का ख्याल रखा गया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट 2021-22 की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस बजट से प्रदेश का बहुमुखी, चहुंमुखी और सर्वांगीण विकास होगा, जिससे उत्तर प्रदेश, सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा.

प्रदेश के सभी वर्गों के विकास और उत्थान का ख्याल
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट से एक नए युग की शुरुआत होगी. उत्तर प्रदेश का बजट विकास का नया मॉडल है. यह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की सरकार की मूल भावना को साकार करने वाला बजट है. इसमें प्रदेश के सभी वर्गों के विकास और उत्थान का ख्याल रखा गया है. यह एक ऐतिहासिक बजट है. इससे उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बनेगा. मौर्य ने कहा कि बजट में जहां जन सरोकारों से जुड़ी सोशल सेक्टर की अनेक योजनाओं के संचालन की व्यवस्था की गई है तो वहीं प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए भरपूर धनराशि का इंतजाम किया गया है.

एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बजट से प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के निर्माण में गति आएगी. इसके साथ ही गांवों में सड़कों का जाल बिछेगा. उन्होंने कहा कि बजट से प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा. पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा.

जनता की भावनाओं व उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप बजट की संरचना
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता की भावनाओं व उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप बजट की संरचना की गई है. निश्चित तौर से बजट समेकित व सर्वस्पर्शी विकास का मॉडल है. बजट लोकतांत्रिक भावनाओं के अनुरूप है और प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि बजट उत्तर प्रदेश में नई संभावनाओं को उड़ान देने का माध्यम बनेगा. सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति का प्रबंध करते हुए आत्मनिर्भर भारत व आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाने में सहायक होगा.

सीएम योगी और वित्त मंत्री को दी बधाई

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट समग्र व समावेशी विकास का रोल मॉडल है. युवाओं के स्वावलंबन व इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित बजट है. इस बजट से किसानों की आमदनी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के और क्षेत्रों के समेकित विकास का लक्ष्य बजट में रखा गया है.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.