
लखनऊ नगर निगम बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बकाया जमा न करने वाले भवनों को लगातार सील किया जा रहा है. गुरुवार को शहर के कई मकानों को सील किया गया.
लखनऊः नगर निगम गृह कर के बड़े बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बकाया शुल्क जमा न करने वाले भवनों को सील किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को बकाया शुल्क जमा करने की चेतावनी और मोहलत भी दी जा रही है.
ये मकान हुए सील
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत जोन 6 में बालागंज वार्ड में 441 नंबर मकान पर 60 हजार रुपये और 603 मकान नंबर पर 61 हजार रुपये बकाया थे. इन दोनों भवनों को गुरुवार को सील कर दिया गया. इसके साथ ही गढ़ी पीर वार्ड में 5 भवनों को बकाया शुल्क न जमा करने के कारण सील किया गया. मौके पर कई भवन स्वामियों से जुर्माना भी वसूला गया. अभियान का नेतृत्व कर रहीं अंबी बिष्ट ने बताया कि कई भवन स्वामियों को बकाया शुल्क जमा करने की चेतावनी दी गई है. बकाया जमा न करने पर इन भवनों को भी सील किया जाएगा.
जोन 2 में भी चला अभियान
नगर निगम का यह अभियान मालवीय नगर में चलाया गया. इस अभियान के तहत 5 भवनों को सील किया गया. इसके साथ ही जुर्माना भी वसूला गया.