
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित गोमती नगर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां शिकायत दर्ज कराने पहुंचे किशोरी के पिता को पुलिस ने भगा दिया. पीड़ित का आरोप है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले पर जिसके खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया. उसे पुलिस ने थाने में बुलाया और पूछताछ करके घर भेज दिया.
लखनऊ: जनपद के गोमती नगर थाना से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एक किशोरी के पिता थाने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. जिस पर पुलिस ने उनकी सुनवाई न करते हुए उन्हें थाने से चलता कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले पर जिसके खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया. उसे पुलिस ने थाने में बुलाया और पूछताछ करके उसे घर भेज दिया.
किशोरी के पिता का कहना है कि वह बेहद गरीब है. रास्ते में ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने एक युवक पर उसकी 13 वर्षीय किशोरी बेटी को अगवा कर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. तहरीर में उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है. आला अधिकारियों से भी उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. किशोरी के पिता का आरोप है कि बीते दिनों आरोपी युवक ने उनसे अभद्रता की थी. इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया था.
देखने वाली बात तो यह है कि पीड़ित अपनी फरियाद लेकर अगर थाने न पहुंचे तो किसके पास जाए. वहीं पुलिस अधिकारी लगातार आमजन से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. तो वहीं उनके मातहत उनको पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका उदाहरण कभी मोहनलालगंज थाना बनता है तो कभी गोमती नगर थाना. अब देखना यह होगा कि आला अधिकारी इस पर क्या कुछ संज्ञान लेते हैं या नहीं.
इसे भी पढे़ं- स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में यूपी अव्वल