देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर ने कार में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत...आगरा में आज राकेश टिकैत की किसान महापंचायत, भाकियू ने की जोरदार तैयारियां...सिलेंडर फटने से महिला की मौत, छह लोग घायल...बाइक-बस की भीषण टक्कर, पति-पत्नी की मौत...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
- यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर ने कार में मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत
यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात भीषण हादसा हुआ. अनियंत्रित टैंकर ने इनोवा कार में टक्कर मार दी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले थे. - आगरा में आज राकेश टिकैत की किसान महापंचायत, भाकियू ने की जोरदार तैयारियां
नए कृषि कानून के विरोध में मोर्चा संभाल रहे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज आगरा में हुंकार भरेंगे. आगरा में किसान महापंचायत किरावली के मिनी स्टेडियम मौनी बाबा आश्रम में होगी. - सिलेंडर फटने से महिला की मौत, छह लोग घायल
हाथरस के एक गांव में सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चला रहा है. इसमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. - मीटिंग के बाद लापता हुए अपर जिलाधिकारी, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप
यूपी के महोबा में अपर जिला मजिस्ट्रेट राम सुरेश वर्मा अपने अंगरक्षक, अर्दली और चालक समेत रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं. काफी समय तक एडीएम की जानकारी न होने और सभी के सीयूजी नंबरों के बंद होने पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया. आनन-फानन में पुलिस बल और सर्विलांस टीम ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी है. पांच घंटे से ज्यादा का समय व्यतीत होने के बाद भी अभी तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है. - इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच
यूपी की राजधानी लखनऊ के खेलप्रेमियों के चेहरे फिर खिल उठेंगे. इसका कारण है अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होने वाले मैच. यहां पांच वन-डे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. - CM योगी ने अयोध्या के विकास कार्यों को समय से पूरा करने के दिये निर्देश
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनकरी के विकास कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा अयोध्या के विकास से यह धाम पूरे विश्व पटल पर अपने मौलिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वरूप के साथ उभरेगा. सीएम ने अपने सरकारी आवास पर अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर प्रस्तुतीकरण भी देखा. - बाइक-बस की भीषण टक्कर, पति-पत्नी की मौत
यूपी के बिजनौर में बीती रात बस-बाइक की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. - कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाइसेंस
कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की चुनौतियां धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं. मंगलवार को नई दिल्ली में महानिदेशक नगर विमान भारत सरकार एयरपोर्ट के निदेशक अरुण कुमार से कुशीनगर एयरपोर्ट के निदेशक ऐके द्विवेदी ने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का प्रमाण पत्र हासिल कर लिया है. - घाटा कम करने के लिए UPPCL अध्यक्ष घटाएं लाइन लॉस : ऊर्जा मंत्री
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लाइन लॉस को लेकर यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घाटे को कम करने के लिए लाइन लॉस कम किया जाए और बिलिंग कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़ाई जाए. - गोरखपुर के उप श्रम आयुक्त असित कुमार सिंह निलंबित
उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर के उप श्रम आयुक्त असित कुमार सिंह को पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उप श्रम आयुक्त निलंबन अवधि में श्रम आयुक्त मुख्यालय कानपुर से संबद्ध रहेंगे.