
लखनऊ जिले के ठाकुरगंज पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. मारपीट की शिकायत दर्ज कराने गई महिला का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की और उसे थाने से भगा दिया.
लखनऊ: जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. मंगलवार को मारपीट की शिकायत दर्ज कराने ठाकुरगंज थाने पहुंची महिला को पुलिस ने थाने से भगा दिया. पीड़िता का आरोप है कि मारपीट की शिकायत लेकर वह थाने पहुंची थी.
मामला जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है. समनान गार्डन के पास मोहल्ले में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. आरोप है कि पीड़ित किसमतुन नामक महिला को दूसरे पक्ष की महिला जरीना, रईस और दिलशाद ने बुरी तरह से पीट दिया. मारपीट में पीड़िता के सिर पर पट्टे से वार किया गया था. लात-घूंसों से भी उसकी पिटाई की गई थी. इस मारपीट में महिला का सिर फट गया और उसे काफी चोटें भी आईं.
पीड़ित महिला को एसआई ने थाने से भगाया
पीड़ित महिला का आरोप है कि जब वह ठाकुरगंज थाने गई तो वहां मौजूद एसआई ने उसे भगा दिया. काफी देर बाद ठाकुरगंज पुलिस ने पीड़ित महिला को थाने में बैठाये रखा. भीड़ और अन्य लोगों के दबाव में आकर पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कराया और मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
आरोपियों ने की थी बेटी से छेड़छाड़
पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी पिटाई करने वाले आरोपियों ने पिछले महीने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की थी. इस पर पीड़िता ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से दूसरे पक्ष के लोग रंजिश मानने लगे और आज उसके साथ मारपीट की गई.