
योगी सरकार विधानसभा में बुधवार को यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 पारित कराएगी जाएगा. वहीं बुधवार को ही हाईकोर्ट में भी योगी सरकार के इस विधेयक के खिलाफ दाखिल चार याचिकाओं पर सुनवाई होनी है.
लखनऊ: योगी सरकार उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को धर्मांतरण विरोधी विधेयक पास कराएगी. विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से होगी शुरू होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर 12:30 बजे के आसपास धन्यवाद भाषण दे सकते हैं. इसके साथ ही विधानसभा में सबसे महत्वपूर्ण विधेयक उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 पारित कराया जाएगा. इसके अलावा तीन और विधेयक भी पारित कराए जाएंगे. ये सभी विधेयक पटल पर 18 फरवरी को ही रखे जा चुके हैं. धर्मांतरण विरोधी विधेयक को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है. इसको लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर सवाल खड़ा करता रहा है.
यूपी विधानसभा में बुधवार को योगी सरकार उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 यानी एंटी लव जेहाद विधेयक को पारित कराया जाएगा. वहीं बुधवार को हाईकोर्ट में भी योगी सरकार के इस विधेयक के खिलाफ दाखिल चार याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. यूपी सरकार अदालत में अपना पक्ष रखेगी. याचिका में धर्मांतरण अध्यादेश को रद्द करने की मांग की गई है. पिछली सुनवाई पर सरकार ने कोर्ट से जवाब देने के लिए समय मांगा था. सभी याचिकाओं की एक साथ सुनवाई की राज्य सरकार की अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही खारिज कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में सुनवाई का रास्ता साफ हो गया था.