
मुजफ्फरनगर में हुए बवाल के बाद राष्ट्रीय लोकदल ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है. रालोद नेता मंत्री और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साथ ही कार्रवाई न होने पर 26 फरवरी को महापंचायत करने की घोषणा की है.
मुजफ्फरनगर: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की अगुवाई में पहुंचे बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ गया. किसानों ने गांव में एंट्री करने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर प्रतिनिधिमंडल का रास्ता रोक दिया. इस दौरान किसानों ने BJP मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस पर बालियान समर्थकों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. कुछ ही देर में बालियान समर्थकों और ग्रामीण आपस में भिड़ गए. इसके बाद नाराज किसानों ने भाजपा समर्थकों और मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी. साथ ही किसानों ने 26 फरवरी को शोरम में महापंचायत का एलान कर दिया.
भाजपा समर्थक और किसानों में संघर्ष
भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान सोमवार को शाहपुर स्थित शौरम में एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे. वहां सैकड़ों अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. संजीव बालियान वहां से निकलने लगे तो कुछ युवकों ने भाजपा मुर्दाबाद और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसको लेकर वहां मौजूद ग्रामीणों के दो गुटों में कहासुनी के बाद संघर्ष हो गया. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया. भाजपा नेताओं का कहना है कि हंगामा करने वाले रालोद के कार्यकर्ता हैं, जबकि रालोद नेताओं का कहना है कि हंगामा करने वाले किसान हैं, जो कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के समर्थक हैं.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता और किसान भिड़े, ग्रामीणों ने थाना घेरा
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का किया विरोध
आरोप है कि भाजपा सांसद के साथ आए युवक लाठी डंडों से लैस थे. उन्होंने गांव के युवकों के साथ मारपीट की. किसी तरह युवक अपनी जान बचाकर घर में घुस गए. इस दौरान बालियान के समर्थकों ने घर का गेट तोड़कर वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की.
इसे भी पढ़ें-सरकार के नुमाइंदों से गन्ना भुगतान पर सवाल जरूर करें, बनाएं रखें शालीनताः नरेश टिकैत
26 फरवरी को शोरम में महापंचायत
इस मारपीट से नाराज गांव की महिलाओं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं ने संजीव बालियान और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाहपुर थाने का घेराव भी किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम अशोक चौधरी, सीओ विनय गौत्तम, थाना प्रभारी संजीव कुमार ने किसानों से बात की और तहरीर ले ली. अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. इसके बाद किसानों ने 26 फरवरी को शोरम में महापंचायत करने का एलान कर धरना समाप्त कर दिया.