पति ने पत्नी की हत्या कराकर दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट
Breaking

भदोही पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है. उसकी हत्या का प्लान पति और उसके ससुर ने बनाया था. इसके लिए दो बदमाशों को मारने के लिए पैसे दिए गए थे.

भदोही: जिले की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 20 फरवरी को एक युवती का शव 11 बजे कोइरौना थाना क्षेत्र के जंगीगंज रेलवे स्टेशन के पास मिला था. युवती की पहचान के लिए पुलिस ने उसकी फोटो आसपास के जिलों में पुलिस थानों में सर्कुलेट कर दी थी. इसके बाद पता चला कि बनारस डीएलडब्लू थाने में इसकी अपहरण की रिपोर्ट उसके पति ने दर्ज कराई है. युवती का पति आर्मी में नौकरी करता है. वह कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इस समय पोस्टेड है.

दोनों ने किया था प्रेम विवाह

दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन इस बात से धर्मेंद्र के परिवार वाले काफी नाराज थे. घर वालों ने उसको घर पर रखने से मना कर दिया था. जब युवती ने घर पर रहने का दबाव बनाया, तो इससे नाराज होकर धर्मेंद्र और धर्मेंद्र के पिता उमाशंकर ने उसे जान से मारने की योजना बनाई. इसके बाद उन्होंने भदोही के रहने वाले दो बदमाशों को युवती को मारने के लिए 50 हजार रुपये दिए थे. नियाज और राशिद जो भदोही थाना क्षेत्र के इस्लामपुर के रहने वाले हैं, दोनों ने युवती को मारने के लिए 10 हजार रुपये एडवांस लिए थे.

युवती के पति और उसके ससुर ने बनाया था मारने का प्लान

युवती को धर्मेंद्र ने साथ ले जाने की बात कही. धर्मेंद्र कुमार और उसके पिता ने उसको रास्ते में ही मारने का प्लान बनाया. जब गाड़ी लेकर रात में कानपुर के लिए धर्मेंद्र निकला, तभी उसने दोनों अपराधियों को इसकी जानकारी दे दी थी. हंडिया के आगे सुनसान में गाड़ी रोककर धर्मेंद्र शौंच के लिए चला गया. इसके बाद दोनों बदमाशों ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद युवती के शव को गाड़ी में डाल कर भदोही के जंगीगंज रेलवे स्टेशन की तरफ चले गए. ट्रेन की सूचना न होने की वजह से उन्होंने शव को ट्रैक पर रखने के अपने प्लान को बदलकर खेत में फेंककर फरार हो गए. इधर, धर्मेंद्र ने थाने में पहुंचकर पत्नी के अपहरण की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें: दो युवकों ने युवती पर फेंका तेजाब

एसपी ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि युवती और उसके पति धर्मेंद्र कुमार तीन साल पहले प्रेम संबंध में थे और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बिना किसी को बताए शादी कर ली. धर्मेंद्र ने कहा कि मैं तुमसे कोर्ट मैरिज कर लेता हूं. बाद में तुमसे परिवार के साथ मिलकर शादी करूंगा. इसी दौरान युवक के पिता उमाशंकर राम ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. इसके बाद युवती नाराज हो गई थी और कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. उसके बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया था. धर्मेंद्र छुट्टी पर आया और उससे कहा कि मैं तुम्हें अपने साथ कानपुर ले चलता हूं और तुम्हें अपने साथ ही रखूंगा. चारों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इनमें से एक अपराधी के ऊपर 12 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.