
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आवास आवंटित न होने से निराश एक वृद्ध ने कलेक्ट्रेट की दीवार से मारकर अपना सिर ही फोड़ लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोनभद्रः जिले में आवास आवंटित न होने से निराश एक वृद्ध ने कलेक्ट्रेट की दीवार से मारकर अपना सिर ही फोड़ लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये है मामला
जिले में ओबरा क्षेत्र के गजराज नगर में विजय भटनागर (58) नामक व्यक्ति रहता है. विजय काफी समय से आवास की मांग कर रहे थे. कांशीराम आवास आवंटन की मांग को लेकर मंगलवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में पहुंचे. समाधान नहीं होने पर उन्होंने अपना सिर दीवार में मारकर फोड़ लिया. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. कलेक्ट्रेट कर्मियों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया.
कांशीराम आवास में ही रहते हैं
पीड़ित विजय भटनागर ओबरा क्षेत्र के गजराज नगर में स्थित कांशीराम आवास में ही रहते हैं पर कागजों में आवास उनके नाम पर आवंटित नहीं है. दरअसल, बीते दिनों पीड़ित को डूडा की ओर से आवास का कब्जा दिला दिया गया. विजय ने बताया कि उनको कब्जा तो दिला दिया गया है, लेकिन आवंटन से संबंधित कागजात नहीं मिले हैं. कई बार इसके लिए अधिकारियों से मिले लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
पहले भी कर चुके हैं आत्महत्या की कोशिश
विजय इसके पहले भी कलेक्ट्रेट की छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं. मंगलवार को उन्होंने सिर फोड़ने की घटना की. हालांकि घटना के बाद तत्काल कलेक्ट्रेट कर्मियों ने पीड़ित को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. उपचार कर रहे डॉक्टर का कहना है कि अब पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है. हालांकि डॉक्टरों का यह भी कहना है कि पीड़ित वृद्ध की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं लग रही है.