
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह 2 मार्च को परंपरागत रूप से आयोजित होगा. मालदीव के पूर्व राजदूत अखिलेश मिश्र और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस समारोह में शामिल होंगे.
वाराणसी: काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह 2 मार्च को यूनिवर्सिटी परिसर में परंपरागत रूप से आयोजित होगा. मालदीव के पूर्व राजदूत अखिलेश मिश्र और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस समारोह में शामिल होंगे. समारोह के दौरान विद्यार्थियों को उपाधियां और मेडल प्रदान किए जाएंगे.

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य राजाराम शुक्ल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन के साथ 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी व मालदीव में भारत के पूर्व राजदूत एवं विदेश मंत्रालय में अपर सचिव अखिलेश मिश्र 38वें दीक्षांत महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व राजदूत ने इससे पूर्व फरवरी 2019 से फरवरी 2020 तक भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानिदेशक तथा 2016-19 तक मालदीव में भारत के राजदूत, 2013-16 तक टोरंटो, कनाडा में भारत के महावाणिज्यदूत रहे हैं.
2 मार्च को होगा दीक्षांत समारोह
बता दें कि विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह दिनांक 2 मार्च को एतिहासिक मुख्य भवन में होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कर मेधावीयों एवं विद्यार्थियों को मेडल तथा उपाधि वितरित करेंगी. इस अवसर पर 2020 वर्षीय वाचस्पति, विद्यावारिधि, आचार्य, शिक्षाचार्य, शास्त्री, शिक्षा शास्त्री, आयुर्वेदाचार्य, ग्रन्थालय विज्ञान, पत्रकारिता जनसंचार और शास्त्री परीक्षाओं में उत्तीर्ण स्नातक और स्नाकोत्तर की डिग्री और उपाधियां प्रदान की जाएगी.