
वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से खोले जाने की मांग को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया.
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से खोले जाने की मांग को लेकर छात्र मुख्य द्वार बंद करके प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि जिस तरह फाइनल ईयर का ऑफलाइन क्लासेस प्रारंभ हुआ है. उस तरफ फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की क्लासेस भी शुरू होनी चाहिए. इसी तरह की विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया.
प्रशासन ने की धरना समाप्त करने की अपील
मुख्य आरक्षाधिकारी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार कतिपय छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आवागमन बाधित करने का प्रयास किया गया. प्रॉक्टॉरियल बोर्ड के सदस्यों द्वारा व्यवस्था बनाए रखने व आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किये गए. साथ ही साथ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को ये समझाने का प्रयास किया गया कि मुख्य द्वार पर आवागमन में बाधा से न सिर्फ आमजन को असुविधा हुई. अपितु चिकित्सालय आने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले भी ये स्पष्ट किया है कि छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है और इसी क्रम में छात्रों के हित में भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया और विश्वविद्यालय को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. भविष्य में भी स्थिति में सुधार के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के आलोक में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र हित में समुचित निर्णय लिये जाएंगे.
अतः छात्र-छात्राओं से अपील की जाती है कि वे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को बनाए रखने व दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का सहयोग करें.
इसे भी पढे़ं- छात्रों ने किया प्रदर्शन, बोले- पूर्ण रूप से खुले बीएचयू सेंट्रल लाइब्रेरी