वाराणसी पंचायत चुनाव 2021: वोटरों की बढ़ी संख्या, लेकिन घट गए वार्ड
Breaking

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. सरकार मतदाता सूची और नए परिसीमन का कार्य लगभग पूरा करा चुकी है. अब इंतजार है तो सिर्फ पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान का.

वाराणसी: पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों का बिगुल बज चुका है. प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद अब हर जिले में पंचायत चुनाव की फाइनल सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. विधानसभा वार वोटर लिस्ट अपडेट करने से लेकर कई ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों के नगर निगम सीमा में शामिल होने के बाद नए सिरे से ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड निर्धारण से लेकर पंचायत क्षेत्रों की नई सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है. इस बार वाराणसी में जिला पंचायत के 48 में से 8 वार्ड खत्म कर दिए गए हैं. इस तरह जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव में केवल 40 सीटों पर ही होगा. इसी तरह वर्तमान में मौजूद 1199 बीडीसी यानी क्षेत्र पंचायतों में से मात्र 1007 ही क्षेत्र पंचायत वार्ड रह जाएंगे. शेष 192 वार्ड समाप्त किए जा रहे हैं. 61 ग्राम पंचायतों के नगर निगम सीमा में शामिल होने के बाद 694 ग्राम पंचायतों में ही अब ग्राम प्रधान का चुनाव होगा. सदस्यों की संख्या लगभग 196 से ज्यादा कम हो चुकी है.

वाराणसी पंचायत चुनाव 2021 को लेकर वाराणसी से ग्राउंड रिपोर्ट
पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर वोटर बढ़े
विधानसभा फोटो मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूरा कर दिया गया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक जिला निर्वाचन कार्यालय के अलावा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में इसे चस्पा कर दिया गया है. मतदाता 21 जनवरी तक कार्यालय अवधि में इसे देख सकते हैं. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब जिले में वोटरों की संख्या 29,35,254 हो गई है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 16,12,783 है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 13,22,314 है, जबकि थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 142 से 148 हो गई है.
varanasi new
वाराणसी में ग्राम पंचायतें
युवाओं ने दिखाया खासा उत्साह
पुनरीक्षण के दौरान नाम बढ़ाने के लिए सिर्फ 34,508 वोटरों की ओर से आवेदन किए गए थे. इसके अलावा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए कुल 13,676 लोग आगे आए. इनमें से कुछ मृतकों के नाम भी शामिल थे. इसके अतिरिक्त कई लोगों ने दूसरे जिले में वोटर बनने के कारण यहां से नाम हटाने के लिए आवेदन दिए थे. एक माह तक चले पुनरीक्षण के दौरान युवाओं में खासा उत्साह रहा. 1 जनवरी 2021 के आधार पर हुए आलेख प्रकाशन के बाद 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा भी मतदाता बनने के लिए आगे आए इनकी संख्या 7000 से ज्यादा है.
varanasi news
विधानसभा वार वोटर्स की संख्या
एक नजर मतदाता संख्या पर

  • 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में वोटरों की संख्या 27,79,163 थी.
  • 3 साल में बढ़े 1,56,091 मतदाता.
  • जिले में 18 से 19 वर्ष के युवा वोटरों की संख्या 21,948 है.
  • सर्विस वोटर की संख्या जिले में 5929 है.
  • इपिक रेशियो इस वक्त 69.09% है.
  • जिले में थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 148 है.
  • जिले की वर्तमान आबादी लगभग 42,48,580 है.
    varanasi news
    नगर निगम में शामिल गांव

विधानसभा वार वोटर्स की संख्या

  • अजगरा 3,52,754
  • पिंडरा 3,57,989
  • शिवपुर 3,54,352
  • रोहनिया 3,92"631
  • वाराणसी उत्तरी 4,33,025
  • वाराणसी दक्षिणी 3,01,243
  • वाराणसी कैंट 4,36,897
  • सेवापुरी 3,36,054
    varanasi news
    वाराणसी में मतदाताओं की संख्या

पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बदला दिखेगा माहौल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन प्रशासन दोनों स्तर पर तैयारियां आगे बढ़ने लगी हैं. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक तरफ जहां फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया गया है. वहीं 2015 के सामान्य पंचायत निर्वाचन के सापेक्ष वर्ष 2020 में होने वाले पंचायत निर्वाचन के लिए पूर्व एवं संशोधित स्थिति के आंकड़े प्रशासन ने तैयार कर लिए हैं, जिसमें इस बार तीन अलग-अलग विकास खंडों में 89 से ज्यादा गांव के शहरी क्षेत्र यानी नगर निगम सीमा में शामिल होने के बाद ग्राम पंचायतों की संख्या से लेकर उनके वार्ड की संख्या में कमी आई है.

विकास खण्ड की संख्या 8

वर्ष 2015वर्ष 2021
ग्राम पंचायतों की संख्या760694

ग्राम पंचायतों के कुल वार्ड की संख्या

वर्ष 2015वर्ष 2021
ग्राम पंचायतों के कुल वार्ड की संख्या99348988

क्षेत्र पंचायत के कुल वार्ड की संख्या

वर्ष 2015वर्ष 2021
क्षेत्र पंचायत के कुल वार्ड की संख्या11991007


जिला पंचायत के कुल वार्ड की संख्या

वर्ष 2015वर्ष 2021
जिला पंचायत के कुल वार्ड की संख्या4840


2015 के बाद नगर निगम में शामिल हुए ये गांव

  • विकासखंड चिरईगांव से कुल 18 गांव
  • विकास खंड हरहुआ से कुल 21 गांव.
  • विकासखंड काशी विद्यापीठ से कुल 27 गांव.
    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.