
मन्नार में एक महिला के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. मन्नार के निवासी पीटर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल यह मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है.ॉ
अलप्पुझा : केरल के मन्नार में महिला के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. यह बताया गया है कि पीटर ने ही अपहरण करने वाले गिरोह को महिला के घर के बारे में जानकारी दी थी.
मन्नार की रहने वाली महिला बिंदु 19 फरवरी को दुबई से घर लौटी थी. जिसके बाद अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि बिंदु भी सोने की तस्करी से जुड़ी रही है. बिंदू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कई बार घर पर सोना ला चुकी है.
दरअसल, बिंदू पिछली बार डेढ़ किलो सोना लेकर घर आई थी. महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि उसी की तलाश में कुछ लोग घर आए और अपहरण कर लिया.
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु : स्कूल फीस में 30 फीसदी कटौती के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस को बिंदू का अपहरण करने वाले गिरोह के बारे में स्पष्ट जानकारी मिली है. पुलिस की टीमें छानबीन कर रही हैं.