
हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' 10 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में सैफ अली खान, यामी गौतम, जैकलीन फर्नाडिज और अर्जुन कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे.
मुंबई : हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' 10 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म में सैफ अली खान, यामी गौतम, जैकलीन फर्नाडिज और अर्जुन कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'सैफ और अर्जुन कपूर की फिल्म 'भूत पुलिस' 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को पवन किरपलानी ने डॉयरेक्ट किया है. इसमें यामी और जैकलीन भी हैं.'
-
SAIF - ARJUN: #BHOOTPOLICE ARRIVES ON 10 SEPT 2021 + TEASER POSTER... #BhootPolice - the horror-comedy starring #SaifAliKhan, #ArjunKapoor, #JacquelineFernandez and #YamiGautam - to release in *cinemas* on 10 Sept 2021... Directed by Pavan Kirpalani. pic.twitter.com/Pm2Gz1SRik
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2021
पढ़ें : पर्दे पर पहली बार नजर आएगी शाहरुख -तापसी की जोड़ी
फिल्म की शूटिंग पिछले नवंबर में शुरू हुई और 5 फरवरी तक पूरी हो गई. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, मुंबई और राजस्थान के जैसलमेर में हुई है.
पढ़ें : आयुष्मान स्टारर 'अनेक' 17 सितंबर को होगी रिलीज
हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन पवन किृपलानी ने किया है, जिन्होंने पहले 'रागिनी एमएमएस' और 'फोबिया' बनाई है.
(इनपुट - आईएएनएस)