
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर फिलहाल मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. करण के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने यह कपल मालदीव में है. बिपाशा ने मालदीव से कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है.
मुंबई : बॉलीवुड की स्टार जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर फिलहाल मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. करण के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने यह कपल मालदीव में है.
बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. इसमें दोनों पानी के ऊपर एक हैमॉक में मस्ती करते नजर आ रहे हैं एक तस्वीर में करण बिपाशा को प्यार से थामे हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें : बिपाशा बसु ने चाइल्डहुड पिक शेयर कर दी चिल्ड्रन्स डे की बधाई
इसके बाद बिपाशा ने एक रोमांटिक मैसेज के साथ करण के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर साझा की है उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह साल का मेरा दूसरा सबसे पसंदीदा दिन है. आई लव यू करण.'
बिपाशा और करण ने अप्रैल, 2016 में शादी की थी. इससे पहले दोनों ने साथ में फिल्म 'अलोन' में काम किया था.
पढ़ें : करण ने बर्थडे पर दिया फैंस को खास तोहफा, लॉन्च किया यूट्यूब चैनल और वेबसाइट
ये दोनों हाल ही में वेब सीरीज 'डेंजरस' में भी नजर आए, जिसमें सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा जैसे कलाकार भी हैं.
(इनपुट - आईएएनएस)