IND vs ENG: सिर्फ दो विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच देंगे जेम्स एंडरसन
Breaking

मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में जेम्स एंडरसन को आराम दिया गया था, लेकिन इससे पहले सीरीज के पहले ही मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए एक यादगार प्रदर्शन किया था.

हैदराबाद: मौजूदा समय में दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट पर लगी हुई है. बुधवार, 24 फरवरी से दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर फैन्स और दोनों देशों के खिलाड़ी वाकई में बेहद उत्साहित है.

मोटेरा में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास एक नायाब कीर्तिमान स्थापित करने का एक शानदार मौका रहेगा. दरअसल, अभी तक 38 वर्षीय एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 898 विकेट हासिल किए हैं.

99 पर नाबाद रहने के साथ ही डेवोन कोंवे ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

भारत के खिलाफ अगर तीसरे मुकाबले में एंडरसन मात्र दो विकेट लेने में कामयाब हो पाते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 900 विकेट पूरे कर लेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 900 विकेट लेने वाले वह दुनिया के छठे गेंदबाज होंगे, जबकि इंग्लैंड के पहले. वाकई में अगर एंडरसन ये दो विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो एक अनोखा इतिहास रच देंगे.

- इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 विकेट लेने वाले गेंदबाज :

  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 1347 विकेट
  • शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 1001 विकेट
  • अनिल कुंबले (भारत) 956 विकेट
  • ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) 949 विकेट
  • वसीम अकरम (पाकिस्तान) 916 विकेट
  • जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 898 विकेट*

बता दे कि, मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में एंडरसन को आराम दिया गया था, लेकिन इससे पहले सीरीज के पहले ही मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम के लिए एक यादगार प्रदर्शन किया था. जेम्स एंडरसन ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने शुभमन गिल (50), अजिंक्य रहाणे (0) और ऋषभ पंत (11) को आउट किया.

भारत के 89 सालों के टेस्ट इतिहास में ये अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने सिराज

सबसे खास बात तो ये रही कि एंडरसन ने गिल और रहाणे को केवल चार गेंदों के अंदर आउट कर मेजबान टीम की कमर ही तोड़ दी. वाकई में इंग्लैंड को चेन्नई टेस्ट जीताने में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई. रूट एंड कंपनी ये मुकाबला 227 रनों से जीता था.

पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को जेम्स एंडरसन एक बार फिर से एक दमदार प्रदर्शन की पूरी उम्मीद रहेगी.

-- अखिल गुप्ता

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.