
चंपावत में सड़क के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. यह सड़क नेपाल में निर्माणाधीन सूखा बंदरगाह (ड्राईपोर्ट) को भारत से जोड़ेगा.
चंपावत: नेपाल में निर्माणाधीन सूखा बंदरगाह (ड्राईपोर्ट) से भारत को मिलाने वाली सड़क के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इसके लिए एनएचएआई और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्धारित स्थल का संयुक्त सर्वे भी किया जा चुका है. जिसके बाद इसकी डीपीआर बनाकर भारत सरकार को सौंपी जाएगी. नेपाल के सूखा बंदरगाह को भारत से जोड़ने वाली सड़क अब गढ़ीगोठ में नए सर्वे स्थल पर निर्मित की जाएगी.
पढ़ें- CM ने रायपुर विधानसभा को दी विकास योजनाओं की सौगात, कहा- 2022 में भी बनेगी BJP की सरकार
भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 11 के नजदीक नेपाल के चांदनी में बनने वाले नेपाली सूखा बंदरगाह को भारत से जोड़ने के लिए बनबसा के गढ़ीगोठ से जगबूड़ा पुल के पास एनएच से मिलाया जाना तय है. लगभग 4.5 किमी लंबे मार्ग ने रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर और शारदा नहर पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए उतर प्रदेश सिंचाई विभाग और रेलवे के साथ सर्वे के बाद एनएचएआई डीपीआर बनाएगी.
रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि वन विभाग ने कम से कम पेड़ों के कटान की सिफारिश की है. गढ़ीगोठ के लाटाखल्ला, भैंसाझाला के ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए करीब ढाई माह पूर्व एनएचएआई ने सड़क सर्वे का अलाइनमेंट (समरेखण) बदल दिया था. वहीं, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि एनएचएआई केंद्र सरकार को डीपीआर भेजेगी. जिसके बाद सरकार ही अंतिम निर्णय लेगी.