
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और जज नेहा कुशवाहा ने ऋषिकेश पहुंचकर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ऋषिकेश: ऋषिकेश में चल रहे कुंभ के कार्यों का जायजा लेने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और जज नेहा कुशवाहा ऋषिकेश पहुंची. जहां उन्होंने कार्यों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बताया कि 25 फरवरी तक कार्यों को पूर्ण करने की बात कही गई है.
आस्था के महापर्व कुंभ में कोरोना से श्रद्धालुओं के बचाव के इंतजामों को परखने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और जज नेहा कुशवाहा ऋषिकेश पहुंची. इस दौरान उन्होंने नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों से सुरक्षा व कोरोना से बचाव के इंतजामों से संबंधित जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम बनाने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए. साथ ही कुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
ये भी पढ़ेंः NSUI का 'रोजगार दो या डिग्री वापस' अभियान, 26 फरवरी को घेरेंगे CM आवास
उन्होंने बताया कि मौके पर ली गई व्यवस्थाओं की जानकारी को अब वह अपनी रिपोर्ट में हाईकोर्ट को भी अवगत कराएंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय ने ही यह जिम्मेदारी दी है.