
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के हुगली में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन.
पीएम करेंगे असम दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम का दौरा करेंगे. सुबह 11:30 बजे असम के धेमाजी के सिलापाथर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल एवं गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री इंजीनियरिंग कॉलेजों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.

बंगाल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
असम दौरे के बाद शाम लगभग साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के हुगली में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मोदी इंडियन ऑयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी की एक इकाई, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया के हेबड़ा गांव में एक गैस कंप्रेशर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

केरल के राज्यपाल का मसूरी दौरा
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस आज से प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के सभी जिले, शहर ब्लॉक व नगर मुख्यालय में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा.

कुंजवाल का उपवास
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल आज से रामलीला मैदान लमगड़ा में प्रदेश सरकार के खिलाफ चौबीस घंटे उपवास पर बैठेंगे. कुंजवाल ने भाजपा सरकार पर जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है.

नरेंद्र गिरि पहुंचेंगे हरिद्वार
तीन बैरागी अणियों की नाराजगी के बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि आज पहुंचेंगे हरिद्वार. 24 फरवरी को होने वाली परिषद बैठक से पहले नाराजगी दूर करने का होगा प्रयास.

टोल प्लाजा पर प्रदर्शन
लच्छी वाला टोल प्लाजा पर सुबह 8 बजे से सिटी बस यूनियन प्रदर्शन करेंगी. टोल टैक्स लेने का यूनियन के पदाधिकारी और बस मालिक विरोध प्रदर्शन करेंगे. टोल टैक्स फ्री करने की मांग.

उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव
उत्तराखंड बार काउंसिल के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की आज होगी जांच. नाम वापसी, मतदान, परिणाम की घोषणा 25 फरवरी को होगी.

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय बीते सत्र में परीक्षा देने से रह गए विद्यार्थियों को दे रहा एक और मौका. ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा अब 22 फरवरी से शुरू होगी. इस परीक्षा में तीन हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे.

उपनल संविदाकर्मियों का कार्य बहिष्कार
उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मी समान कार्य-समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर आज और कल प्रदेशभर में कार्यबहिष्कार करेंगे.

पौड़ी में पुरुष बॉक्सिंग ट्रायल
उत्तराखंड राज्य स्तरीय बाक्सिंग पुरुष (उदीयमान खिलाड़ी) प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पौड़ी गढ़वाल जिले की टीम का चयन ट्रायल आज होगा. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में दस बजे से शुरू होगा ट्रायल.
