
26 फरवरी को रोजगार की मांग को लेकर NSUI सीएम आवास का घेराव करेगी.
देहरादून: एनएसयूआई 26 फरवरी को 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी. मुख्यमंत्री आवास घेराव में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी शामिल होंगे.
सोमवार को डीएवी महाविद्यालय में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 26 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के घेराव में प्रदेश भर के बेरोजगार युवा और छात्र अपनी डिग्री लेकर पहुंचेंगे. मोहन भंडारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने युवाओं से प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन केंद्र सरकार अपने वादे को भूल गई है. उन्होंने आरोप लगाया भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को अधर में डाल रही है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से मिले CM त्रिवेंद्र, उत्तराखंड को मिली भारत नेट 2.0 की स्वीकृति
एनएसयूआई ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी को लेकर भी निशाना साधा है. छात्र संगठन का कहना है कि बेरोजगारी दर 45 साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. प्रतियोगी परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं. इन मुद्दों को लेकर आगामी 26 तारीख को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा.