
ठेकेदार द्वारा सड़क पर ही निर्माण सामग्री तैयार की जा रही है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों का कहना है कि सड़क निर्माण का काम रात के समय होना चाहिये, या फिर निर्माण सामग्री को किसी चौड़ी जगह पर जमा किया जाना चाहिए, जिससे लोगों को दिक्कत न हो लेकिन न तो संबंधित अधिकारी और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहे हैं.
मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग चौड़ीकरण का काम अभी भी चल रहा है. पिछले 2 सालों से लगातार चल रहे चौड़ीकरण के काम को लेकर पहले से ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, वर्तमान में कई अन्य जगहों पर काम चलने के कारण सड़क पर ही निर्माण सामग्री के साथ मलबा जमा किया जा रहा है, जिससे यातायात में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है. सड़क पर जमा हो रहे मलबे के कारण बड़ा जाम लग रहा है, जिससे लोगों में खासा आक्रोश है. बता दें कि मसूरी के कई मोड़ों को चौड़ा किया गया था, जिससे मसूरी में वोल्वो जैसी बसों का संचालन आराम से हो सके, लेकिन अभी भी कुछ मोड़ ऐसे हैं जिनके चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है लेकिन उसमें अनियमितताओं के साथ लापरवाही देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद का अजीब बयान, कहा- गरीबों के पास गाड़ी नहीं, इसलिए पेट्रोल-डीजल के दामों का असर नहीं
ठेकेदार द्वारा सड़क पर ही निर्माण सामग्री तैयार की जा रही है, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों का कहना है कि सड़क निर्माण का काम रात के समय होना चाहिये, या फिर निर्माण सामग्री को किसी चौड़ी जगह पर जमा किया जाना चाहिए, जिससे लोगों को दिक्कत न हो लेकिन न तो संबंधित अधिकारी और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विधायक चैंपियन पर लगा संपत्ति हड़पने का आरोप, धरने पर बैठा पीड़ित परिवार
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर जमा की गई निर्माण सामग्री और मलबे को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और ठेकेदार को हिदायत दी जाए कि वह कम मात्रा में सड़क पर निर्माण सामग्री को एकत्रित करे, जिससे यातायात बाधित न हो.