
अब पैसेंजर ट्रेनों के लिए अनारक्षित टिकटों की सुविधा शुरू होने जा रही है.
देहरादून: कोरोना काल की जिस तरह से स्थिति सामान्य होती जा रही है, उसी तरह आम गतिविधियों में भी सामान्य हो रही है. अब 22 मार्च से बन्द पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है. साथ ही अनारक्षित टिकट देने की प्रक्रिया शुरू करने के रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किए हैं. रेलवे बोर्ड की ओर से मुरादाबाद मंडल में कुछ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब देहरादून-सहारनपुर के बीच संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी संचालित करने की योजना बनाई जा रही है.
बता दें कि 2020 में कोरोना महामारी के कारण रेलवे बोर्ड की ओर से 22 मार्च से सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद अब रेलवे बोर्ड की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है.
अब रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है कि पैसेंजर ट्रेनों को भी संचालित किया जाएगा. जिसके लिए स्टेशन पर अनारक्षित टिकट जारी करने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है, ताकि रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून से पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की अनुमति दिए जाने के बाद अनारक्षित टिकट जारी करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
पढ़ें- एसटीएफ ने 7 अवैध तमंचों सहित 4 जिंदा कारतूस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि स्टेशन पर अनारक्षित टिकट जारी करने के लिए स्टेशन प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है. पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही अनारक्षित टिकट जारी किए जा सकेंगे.