
उत्तराखंड नव निर्माण सेना ने अनोखे तरीके से पेट्रोल पंप पर फूल व टॉफी बांट कर विरोध जताया. इस दौरान उत्तराखंड नव निर्माण सेना ने कहा कि सरकार गरीबों को लूटने का काम कर रही है.
देहरादून: महंगाई को लेकर पूरे देश में राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहीं हैं. एक ओर कांग्रेस महंगाई के विरोध में सड़क पर उतर आई है. वहीं, उत्तराखंड नव निर्माण सेना ने अनोखे ढंग से देहरादून के पेट्रोल पंप पर फूल व टॉफी बांट कर विरोध जताया. उत्तराखंड नव निर्माण सेना ने सरकार से बढ़ते तेल और गैस की कीमतों पर अंकुश लगाने की मांग की है.
उत्तराखंड नव निर्माण सेना के अध्यक्ष मनीष गौनियाल ने आरोप लगाया है कि डबल इंजन की सरकार में विकास नहीं, बल्कि विनाश का काम हो रहा है. सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. चुनाव के नजदीक आते ही जनता को लॉलीपॉप देने काम करेगी. कोरोना महामारी बीमारी में सरकार को लोगों की सहायता करनी चाहिए थी. लेकिन सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है. केंद्र सरकार सिर्फ लोगों को परेशान करने का काम कर रही है.
पढ़ें- उत्तराखंड सचिवालय के गृह अनुभाग से फाइलें चोरी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
मनीष गौनियाल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम आसमान छू रहे है, लेकिन डबल इंजन की सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही गौनियाल ने राज्य और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता को लूटने का काम है.