CM के ओएसडी ने किया बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन, कहा- युवा अब इस खेल में भी देंगे ध्यान
basketball

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी अभय सिंह रावत ने हरिद्वार में बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिकेट के साथ-साथ युवा इस खेल को प्राथमिकता देंगे.

हरिद्वार: कोरोना काल के बाद राज्य में एक बार फिर खेल गतिविधियों को दिशा देने की तरफ सरकार ने अच्छी पहल शुरू की है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी अभय सिंह रावत ने हरिद्वार में बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिकेट के साथ-साथ युवा इस खेल को प्राथमिकता देंगे और देश-दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे.

बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन

देश में क्रिकेट का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. क्रिकेट के प्रति लोगों में अगाड़ आस्था का परिणाम इसका व्यवसायिक करण भी है. आज आईपीएल, सीपीएल और ऐसे तमाम प्लेटफॉर्म हैं, जहां युवाओं को खुद को साबित करने में मदद मिलती है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार अब अन्य खेल गतिविधियों पर भी ध्यान दे रही है. हरिद्वार के मुख्य स्थान रानीपुर में सरकार की मदद से एक बड़ा बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किया गया है. जिसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी अभय सिंह रावत ने किया.

basketball court in haridwar
बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करते सीएम के ओएसडी.

बास्केटबॉल कोर्ट और एंबीशन हूप के संचालक शिवम आहूजा का कहना है कि हमारे द्वारा बास्केटबॉल के लिए ग्राउंड बनाया गया है. यहां खेल की बारीकियां सीखकर युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने में मदद मिलेगी. साथ ही खेल गतिविधियों से जुड़कर युवा खुद को फिट भी रख सकेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में टेलेंट की कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है. क्योंकि जिस तरह से पूरे देश में क्रिकेट को प्रमोट किया जाता है और बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं, इसी तरह से हम बास्केटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के आयोजन करेंगे.

पढ़ेंः विदेशों में गूंजेंगे जागर और मांगल गीत, कंडोलिया पार्क में हो रहा फिल्मांकन

बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी अभय सिंह रावत का कहना है कि नेहरू युवा केंद्र में बास्केटबॉल कोर्ट शहर के बीच में है. हरिद्वार के बच्चे और युवा इसका लाभ ले पाएंगे. बास्केटबॉल के माध्यम से बच्चे और युवाओं ने इसका अच्छे से प्रयोग कर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया तो सरकार का ध्यान बास्केटबॉल की तरफ भी आएगा. जो लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं वो बास्केटबॉल को भी पसंद करेंगे.

वहीं, हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि धर्मनगरी हरिद्वार की पहचान आध्यात्मिक नगरी के रूप में है. मगर अब खेल के क्षेत्र में भी हरिद्वार अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. हरिद्वार में बास्केटबॉल कोर्ट खुलना इसमें एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा.

    About us Privacy Policy
    Terms & Conditions Contact us

    • ETV
    • ETV
    • ETV
    • ETV

    Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.
    ETV

    INSTALL APP

    ETV

    CHANGE STATE

    ETV

    SEARCH

    ETV

    MORE

      • About us
      • Privacy Policy
      • Terms & Conditions
      • Contact us
      • Feedback

      Copyright © 2021 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.