
रुड़की में एक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया. एक मकान में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की है.
रुड़की: बीएसएम कॉलेज के सामने एक मकान को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. एक पक्ष का कहना है कि उसने मकान को खरीदा है. जिसके एवज में करीब डेढ़ करोड़ रुपये भी अदा किये गये हैं. जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि फर्जी बैनामे के आधार पर मकान पर कब्जा किया गया है. मामले की शिकायत पूर्व में ही रुड़की तहसील प्रशासन से की जा चुकी है.
जिसमें जांच चल रही है. आज कुछ युवक उक्त मकान पर पहुंचे और हंगामा करते हुए मारपीट शुरू कर दी. हंगामे की सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. बमुश्किल हंगामे को शांत कराते हुए मकान पर ताला लगा दिया गया है. इस मारपीट में घर में मौजूद महिला घायल हुई है. जिसका उपचार रुड़की सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.
बता दें कि रुड़की के बीएसएम कॉलेज के सामने एक मकान में उस समय हंगामा हो गया. जब कुछ हुड़दगियों ने मकान में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि दबंगों ने ने घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की. जिसमें घर में मौजूद महिला को चोटें आई हैं. हंगामे की सूचना गंगनहर पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत कराया.
पढ़ें- अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश
मकान पर काबिज व्यक्ति ने बताया कि उनके बेटे ने ये मकान करीब डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा है. जिसका बैनामा भी हो चुका है. उन्होंने बताया पेमेंट बैंक के द्वारा की गई है. जिसकी पूरी डिटेल उनके पास है. वहीं, एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल का कहना है कि हंगामे की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को नियंत्रित किया गया. अभी किसी की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.