
लक्सर के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में काफी दिन से सफाई न होने से नाला चोक पड़ा हो गया. जिस कारण निकासी का पानी लोगों के घर के बाहर व सड़कों पर बहता रहता है.
लक्सरः वार्ड नंबर 1 के लोग गंदगी से परेशान हैं. वार्ड में नाला चोक होने से गंदा पानी सड़क पर भरने लगा है. ये सिर्फ एक दिन का किस्सा नहीं, रोज यही हाल है. इससे आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी पालिका की ओर से मामले का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.
लक्सर के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में काफी दिन से सफाई न होने से नाला चोक पड़ा हो गया. जिस कारण निकासी का पानी लोगों के घर के बाहर व सड़कों पर बहता रहता है. इससे अंबेडकर निवासियों को अपने घर के बाहर निकलने व सड़कों पर चलने में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
पढ़ेंः ऋषि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित, रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग
लोगों का कहना है कि नगर पालिका को शिकायत के बावजूद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. स्थानीय निवासी शिव कुमार का कहना है कि वार्ड में नाले की सफाई ना होने के कारण हमारे घर के बाहर सुबह के समय गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है. जिसके कारण घर से निकलने में काफी दिक्कत होती है. साथ ही मोहल्ले की गलियों में भी नाला बंद होने के कारण हर समय पानी सड़कों पर बहता रहता है. गंदे पानी में से ही होकर आमजन को गुजरना पड़ता है.
जिसके लिए नगर पालिका व वार्ड सभासद से भी इस समस्या के निदान के लिए कई बार अवगत करा चुके हैं. उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण हमें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. साथ ही गंदा पानी इकट्ठा होने से मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं. इससे कारण बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है.