
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक का सायरन अचानक से बजने लगा. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के चारों ओर पड़ताल की लेकिन कुछ नहीं मिला.
रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक का सायरन अचानक बज उठा, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मियों को बुलाया और बैंक का शटर खोलकर चेक किया तो वहां कुछ भी नहीं मिला. तभी पता चला सायरन चूहे के कारण बज उठा था.
दरअसल, पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक का सायरन शुक्रवार की देर शाम करीब 8 बजे अचानक से बजने लगा. करीब आधा घंटे तक सायरन बजते रहने से अनहोनी की आशंका पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: देहरादून में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों का लाभ उठाएंगे यात्री, CM दिखाएंगे हरी झंडी
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के चारों ओर से पड़ताल की, लेकिन कुछ नहीं मिला. वहीं, पुलिस की सूचना पर बैंककर्मी भी मौके पर पहुंच गए. बैंक कर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में बैंक का शटर खोला और सायरन को बंद किया. हालांकि बैंक में सब कुछ सही सलामत देखकर पुलिस और बैंक कर्मियों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: 21 फरवरी : सहस्त्राब्दी के पहले कुंभ का समापन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की स्थापना
स्थानीय लोगों ने बताया कि बैंक का सायरन बजने से उन्हें किसी अनहोनी की आशंका होने लगी, तभी उन्होंने तत्काल इसकी सूचना धनौरी पुलिस को दी. वहीं, बैंककर्मी मनोज कुमार ने बताया कि चूहे के कारण बैंक का सायरन बजा था. फिलहाल बैंक में सब कुछ सामान्य है.