
श्रीचंद्राचार्य चौक पर उदासीन सम्प्रदाय के ईष्ट देव भगवान श्रीचंद की भव्य मूर्ति स्थापित हो गई है. 25 तारीख को राज्यपाल मूर्ति का लोकार्पण करेंगी.
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में उदासीन सम्प्रदाय के ईष्ट देव भगवान श्रीचंद की भव्य मूर्ति मंगलवार को श्रीचंद्राचार्य चौक पर पूरे विधि विधान के साथ स्थापित की गई, जिसका 25 फरवरी को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा लोकार्पण किया जाएगा.
हरिद्वार में होने वाले कुंभ से पहले 16 चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिसके तहत चंद्राचार्य चौक से रातों-रात चौराहे से भगवान श्रीचंद्र की प्रतिमा हटा दी गई थी. जिसके बाद बड़ा उदासीन अखाड़ा के संत नाराज होकर धरने पर बैठ गए थे.
संतों की मांग पर मंगलवार को बड़ा उदासीन अखाड़े के कोठारी दामोदर दास के नेतृत्व में अखाड़े के संतों द्वारा भगवान श्रीचंद की मूर्ति की स्थापना की गई है. जिसका लोकार्पण उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा 25 फरवरी सुबह 9 बजे को किया जाएगा, जिसके बाद महामहिम राज्यपाल बड़ा उदासीन अखाड़े पहुंचेंगी.
पढ़ें- महंत महेश्वर को मनाने पहुंचे मेलाधिकारी, मूर्ति स्थापना का दिया आश्वासन
बड़ा उदासीन अखाड़ा के मुताबिक भगवान श्रीचंद्र उनके ईष्ट देव हैं. यह सीधे-सीधे उनके ईष्ट देव का अपमान है. उनकी मांग पर चौराहे पर भगवान श्रीचंद्र की मूर्ति फिर से लगवाई गई है.