पत्नी के इलाज के नाम पर एक शख्स ने अपने नवजात बच्चे को किसी के बाद 65 हजार रुपए में बेच दिया. जब ये बात उसकी पत्नी को मालूम हुई तो उसने पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए बच्चे को ढूंढकर उसकी मां को सौंप दिया है.
हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है. एक शख्स ने पत्नी के इलाज के नाम पर अपने कलेजे के टुकड़े नवजात को 65 हजार रुपए में बेच दिया. जब ये बात बच्चे की मां को मालूम हुई तो वह बैचेन हो गई. उसने पुलिस थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को ढूंढकर मां के पास सौंप दिया है. वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है.
मामला बनभूलपुरा मलिन बस्ती का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली एक महिला ने सुशीला तिवारी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म लिया. जिसके बाद पति ने पत्नी से बहाना बनाया कि उसको गंभीर बीमारी कैंसर हो गया है. पैसे की जरूरत है लेकिन पैसा नहीं है, मजबूरन बच्चे को बेचना पड़ेगा तभी कैंसर का इलाज हो सकेगा.
पढ़ेंः चरवाहे पर दो भालुओं ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर
बताया जा रहा है कि इस बात पर पत्नी भी राजी हो गई. ऐसे में उसने किसी करीबी दोस्त से 65 हजार रुपए में बच्चे का सौदा कर दिया और बच्चा उसे सौंप दिया. दो दिन बाद जब महिला अस्पताल से घर पहुंची तो उसे बच्चे की याद सताने लगी. वह पति से बच्चे की मांग करने की लगी. मामला थाने पहुंच गया. फिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद नवजात को उसकी मां सौंपा गया.
थाना प्रभारी यूनुस खान का कहना है कि पूरे मामले में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके बच्चे को वापस दिला दिया है.