
खटीमा से सटे भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों की गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते देर रात्रि गश्त के दौरान एसएसबी की टीम ने मेलाघाट गांव के पास नेपाली सिगरेट को पकड़ा.
खटीमा: क्षेत्र में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते देर रात खटीमा से सटे भारत-नेपाल सीमा पर रात्रि गश्त के दौरान एसएसबी की टीम को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी. एसएसबी की टीम ने 500 डिब्बी नेपाली सिगरेट बरामद की है. पकड़ी गई सिगरेट की कीमत एक लाख से ज्यादा आंकी जा रही है. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब रहे.
पढ़ें: अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश
खटीमा से सटे भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों की गतिविधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते देर रात्रि गश्त के दौरान एसएसबी की टीम ने मेलाघाट गांव के पास कुछ संदिग्ध लोगों को नेपाल की ओर जाते हुए देखा. जिसके बाद अज्ञातों ने अपना सामान वहीं छोड़ नेपाल की ओर भाग गए. एसएसबी के जवानों ने मौके पर जाकर जब सामान को चेक किया तो एक कट्टे के अंदर उन्हें 500 डिब्बी नेपाली खुकरी ब्रांड की सिगरेट मिली. एसएसबी द्वारा नेपाल बॉर्डर पर पकड़े गए माल को कस्टम विभाग को सौंपा जाएगा.